
'भाभी जी घर पर हैं' में इन दिनों भूतिया कॉमेडी चल रही है. पिछले कुछ समय से चल रहे एपिसोड में एक भूत दिखाया जा रहा है. ये प्रेत आत्मा विभूती के शरीर में चली गई है और विभूति न जाने कौन-कौन तरीकों से तिवारी जी को परेशान कर रहा है. किसी तरह इस भूत का उपाए कर तिवारी जी अपनी बीवी भाभी जी के साथ जरा रोमांस के मूड में आ गए थे लेकिन इस भूत ने एक बार फिर बीच में आ गया. भूत का नाम है अनूप उपाध्याय, ये भूत टीटी का काम करता था लेकिन कुछ समय पहले इसने प्रेमिका की याद में आत्महत्या कर ली थी और तब से ही स्टेशनों पर यूं ही घूम रहा है. वहीं ये भूत विभूती से तब टकराया जब वो कोई पार्सल लेने गंटूर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. भूत तो विभूती पर चढ़ा है लेकिन परेशान तिवारी जी हुए जा रहे हैं.
from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2BPq5vr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें