
चित्रकूट में एक नाबालिग छात्र की धारदार हथियार से हत्या करने की जानकारी आ रही है. दरअसल जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के पनौटी गांव के लोधन पुरवा में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब खेत की रखवाली कर रहे नाबालिग छात्र की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि पृथ्वीराज आलू के खेत मे रखवाली करने गया था. जब वह देर शाम वापस नहीं आया तो, लोगों ने ढूंढना शुरू कर दिया. तभी उसी के खेत में उसका शव पड़ा हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि परिजनों ने बताया है कि उसी के कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का मृतक ने कुछ महीने पहले फोटो खींच ली थी, जिससे विवाद हुआ था. उस पहलू पर जांच कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2BINazN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें